उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पति और पत्नी के बीच झगड़े की वजह बुजुर्ग पिता बन गया। पत्नी किसी भी हाल में ससुर को साथ नहीं रखना चाहती है तो वहीं पति ने साफ कह दिया है कि वो साथ रहे या ना रहे, अपने पिता का साथ नहीं छोड़ सकता।पत्नी अगर पिता को साथ नहीं रखना चाहती तो अपने मायके में ही रहे।
डेढ़ साल पहले हुई शादी
मामला शमसाबाद रोड राजपुर चुंगी का है। दंपती की शादी को केवल डेढ़ साल हुए हैं। घर में पति, पत्नी और ससुर तीन सदस्य हैं। पत्नी का कहना है कि पति ससुर की ज्यादा बात मानता है। दोनों मिलकर रोकटोक करते हैं। वह ससुर को अपने साथ नहीं रखना चाहती। पत्नी ने विवाद के बाद मायके जाकर एक निजी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी शुरू कर दी। वह चाहती है कि पति भी उसके साथ वहीं रहे।
पिता ने ही दिया मां का प्यार
उधर, पति ने काउंसलर से कहा कि घर में पत्नी और पिता के अलावा कोई भी सदस्य नहीं है। मां की बहुत पहले मौत हो गई थी। पिता ने ही मां की तरह पालकर बड़ा किया है। जरूरत पड़ी तो पत्नी को छोड़ सकता हूं, पिता को नहीं छोड़ सकता।
एक टिप्पणी भेजें