इधर, दुल्हन के अपहरण की सूचना पर भीलवाड़ा पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी व दुल्हन की तलाश में कई जगहों पर टीमें रवाना की। वारदात के 48 घंटे बाद भी कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के बिजोलिया में रवि नायक की शादी शुक्रवार को लाछुड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी सम्पन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों के साथ भीलवाड़ा कृषि मंडी स्थित देव स्थान सगस बावजी पर धोक लगाने जा रहे थे।
इसी दौरान तीन युवक स्कूटर पर सवार होकर वहां आए। कथित प्रेमी के हाथ में तलवार थी। वह तलवार का डर दिखाकर दूल्हे से दुल्हन का हाथ छुड़ाकर अपने साथ ले गया। दूल्हा व उसके परिजनों ने आरोपियों का पीछा किया और पुलिस को सूचना भी दी।
दूल्हे रवि नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात को 48 घंटे बीत जाने तक भीलवाड़ा पुलिस खाली हाथ है। दुल्हन के अपहरण के मामले सीकर और उदयपुर में पूर्व में सामने आ चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें