सोमवार, 26 जून 2023

खेकड़ा। कस्बे के रहने वाले एक अधिवक्ता ने रविवार को कोतवाली में शिकायत कर बताया कि वह दिल्ली न्यायालय में प्रैक्टिस करता है। कुछ दिन पहले उसके साथ प्रैक्टिस करने वाले लोनी निवासी एक युवक की उसकी पत्नी से बातचीत हो गई।
आरोप है कि दो दिन पहले आरोपी युवक करीब तीन लाख रुपये की नकदी, सोने के जेवर समेत उसकी पत्नी और पांच वर्ष की बेटी का अपहरण कर ले गया। अधिवक्ता ने पुलिस से पत्नी को बरामद कराने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सीओ प्रीता सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला व बच्ची की तलाश की जा रही है, जिनको जल्द बरामद किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें