टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने कहा कि चितकारा के इस्तीफे के चलते कंपनी अपने 3 बिजनेस सेगमेंट के तौर पर काम करेगी। इसमें ग्लोबल बिजनेस की अगुआई वानी वेंकेटेश, घरेलू बिजनेस की अगुआई गणेश लक्ष्मीनारायण और नेक्सट्रा डेटा सेंटर्स की अगुआई आशीश अरोड़ा करेंगे।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने इन बदलावों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं इन बिजेनसों को बढ़ाने में मदद करने के लिए वाणी, गणेश और आशीष के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं अजय के योगदान को भी स्वीकार करना चाहता हूं। एयरटेल के साथ उनके 23 सालों का लंबा करियर रहा है, जिस दौरान उन्होंने कंपनी में कई अहम योगदान दिए हैं। उन्होंने एयरटेल बिजनेस को भी एक मजबूत ताकत बनाया है। मैं उनके भविष्य के सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"
एयरटेल बिजनेस एक इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह एंटरप्राइजेज, सरकारों, कैरियर्स, एमएनओ और छोटे व मध्यम उद्योगों को अपनी सेवाएं मुहैया कराती है।इस बीच, सोमवार 26 जून को भारती एयरटेल के शेयर BSE पर 0.52 प्रतिशत गिरकर 851.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.71 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में यह शेयर करीब 24.37% बढ़ा है।
एक टिप्पणी भेजें