सोमवार, 26 जून 2023

अभियुक्त हाजी याकूब कुरैशी पुत्र स्व0 फईमुद्दीन निवासी 1113 सराय बहलीम थाना कोतवाली मेरठ की थाना खरखौदा क्षेत्रान्तर्गत अलीपुर जिजमाना ढिकोली हापुड रोड मेरठ स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राईवेट लिमिटेड में अवैध रुप से मीट पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग के अवैध कारोबार की सूचना पर दिनांक 31.03.2022 को पुलिस विभाग के अधिकारियो, खाद्य सुरक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा तलाशी व विधिक कार्यवाही की गयी तो परिसर में 10 व्यक्ति मौजूद मिले जिन्हे गिरफ्तार किया गया था
तथा 6720 किलोग्राम खुला कच्चा मीट, 1250 किलोग्राम हड्डी इत्यादि, प्रोसेस्ड मीट पैकेट्स में 240438.8 किलोग्राम, एक जरीकेन में करीब 02 लीटर फार्मलीन सोल्युशन बरामद हुआ था, जो कब्जे पुलिस लिया गया था, जबकि वर्ष 2019 से इस फर्म में किसी भी प्रकार की कारोबारी गतिविधि प्रतिबन्धित की गयी थी ।
इस घटना के सम्बन्ध में श्री दिनेश कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना खरखौदा मेरठ के द्वारा थाना खरखौदा मेरठ पर मु0अ0स0 131/2022 धारा 420/269/270/272/273/120 बी भादवि बनाम हाजी याकूब कुरैशी आदि 14 नफर पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभि0 हाजी याकूब कुरैशी इसकी पत्नि शमजिदा बैगम, पुत्र मौ0 इमरान कुरैशी व फिरोज उर्फ भूरा वांछित थे जिन पर अधिकारीगण द्वारा नगद इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 11.11.2022 को थाना खरखौदा मेरठ पर ही प्रभारी निरीक्षक खरखौदा द्वारा मु0अ0स0 495/2022 धारा 2/3 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम बनाम हाजी याकूब कुरैशी आदि 07 नफऱ पंजीकृत कराया गया । श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट मेरठ के आदेश पत्र स0-471(4)/रीडर/जि0म0/2023 दिनांक 17.03.2023 में वाद स0 डी 20211152000 धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति सीज की गयी थी जिसमें अभि0 हाजी याकूब कुरैशी की अन्य सम्पत्ति के साथ -02 गाडी 1- यूपी 15 सी डब्लू 7773 महेन्द्रा स्कार्पियो 2- यूपी 15 सी एस 8881 बुलेरो को दिनांक 26.06.2023 को अधिग्रहीत की गयी ।
पुलिस टीम -
1. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना कोतवाली मेरठ ।
2. है0का0 1720 प्रदीप नागर थाना कोतवाली मेरठ ।
3. है0का0 960 नौशाद थाना कोतवाली मेरठ ।
4. का0 1239 सचिन कुमार थाना कोतवाली मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें