- SOG मेरठ व थाना दौराला की संयुक्त टीम द्वारा 15 हजार का ईनामी वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार । | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 26 जून 2023

SOG मेरठ व थाना दौराला की संयुक्त टीम द्वारा 15 हजार का ईनामी वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार ।

थाना दौराला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्त रामगोपाल वर्मा पुत्र स्व तारा चन्द्र वर्मा नि0 पुराना मन्दिर के पीछे म0न0 4875/एफ 01 कृष्णानगर शाहदरा दिल्ली हाल पता C/O कमल शर्मा म0न0 26 निकट गुरुद्वारा के पीछे एयरफोर्स रोड चंडीगढ 15000/- रूपये का ईनामी को रेलवे स्टेशन सकौती के पास एनएच-58 से दिनांक 26.06.2023 को गिरफ्तार किया गया है । रामगोपाल उपरोक्त के विरूद्व थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0 182/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है । अभि0 को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः

1. अभियुक्त रामगोपाल वर्मा पुत्र स्व तारा चन्द्र वर्मा नि0 पुराना मन्दिर के पीछे म0न0 4875/एफ 01 कृष्णानगर शाहदरा दिल्ली हाल पता कमल शर्मा म0न0 26 निकट गुरुद्वारा के पीछे एयरफोर्स रोड चंडीगढ ।

आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0स0 330/21 धारा 414 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

2. मु0अ0स0 311/21 धारा 454 /380/411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

3. मु0अ0स0 182/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पल्लवपुरम मेरठ ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा,थाना दौराला, मेरठ ।

2. व0उ0नि0 सलीम अहमद ,थाना दौराल, मेरठ ।

3. है0का0 1390 रवि मलिक ,थाना दौराला , मेरठ ।

4. है0का0 1023 मनोज तालान ,थाना दौराला , मेरठ ।

5. है0का0 928 ब्रह्मजीत सिंह, एसओजी टीम , मेरठ ।

6. का0 250 गौरव कुमार, एसओजी टीम , मेरठ ।

7. का0 2410 मनोज शर्मा, एसओजी टीम , मेरठ ।

8. है0का0 1125 विजय कुमार , एसओजी टीम , मेरठ ।

9. है0का0 1226 आकाश चौधरी , एसओजी टीम , मेरठ ।

10. है0का0 781 प्रताप कुमार , एसओजी टीम , मेरठ ।

11. है0का0 1157 दीपक कुमार , एसओजी टीम , मेरठ ।

12. का0 314 गोविन्द सिंह , एसओजी टीम , मेरठ ।

13. का0 3031 उपेन्द्र राठी, एसओजी टीम , मेरठ ।

14. है0 का0 चा0 पवन भाटी, एसओजी टीम , मेरठ ।

15. का0 2936 विशाल सोलंकी, एसओजी टीम , मेरठ ।

16. का0 120 हरकेश, एसओजी टीम , मेरठ ।

17. का0 2736 अनुज चौधरी , एसओजी टीम ,मेरठ ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...