सोमवार, 26 जून 2023

प्रबन्ध निदेशक ने 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी अधिकारियों को आगामी त्योहारों एवं काँवड़ यात्रा को दृष्टिगत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी त्यौहारों के दौरान सुचारु रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
काँवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण कराया जाये। सभी स्थानों पर ढीले तारों को कस दिया जाये। उन्होंने कहा विद्युत पोलों को प्लास्टिक शीट से कवर करने, जर्जर तार और खम्भों की मरम्मत आदि कार्य करने की तैयारी शीघ्र पूरी करायी जाये। त्यौहारों में विद्युत व्यवधान होने पर उसे तत्काल ठीक कराकर, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
विद्युत व्यवधान के त्वरित निस्तारण हेतु उपभोक्ता विद्युत हेल्पलाईन नं0 1912 एवं टोल फ्री नं0 1800-180-3002 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसके अतिरिक्त विद्युत व्यवधान के त्वरित निस्तारण हेतु निगम के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) कार्यरत् है। उपभोक्ता निम्नलिखित क्षेत्रवार कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर भी विद्युत व्यवधान से सम्बन्धित शिकायत दर्ज कराकर समस्या का शीघ्र निस्तारण करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें