देहरादून मुस्लिम समाज के व्यक्ति के किये गये उत्पीड़न से बालिका के आत्महत्या का मामला गहरा गया है। अब इस संदर्भ में छह धाराओं में थाना कोतवाली देहरादून में मुकदमा दर्ज हो गया है।
इस प्रकरण के लिए करन ठाकुर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
खदरी मोहल्ला सहारनपुर में आरोपित शदाब के साथ उसके पिता, उसके चाचा और अन्यों को इस मामले में आरोपित बनाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए विकास वर्मा भगवा ने बताया कि खदरी मोहल्ले में आत्महत्या या हत्याकांड पर हिन्दूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जिहादी शादाब, उसके पिता व चाचा पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विकास वर्मा भगवा ने कहा कि इससे मृतका के परिजनों को राहत मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें