पहले इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग किशोरी से दोस्ती की फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और एक साल से दुष्कर्म करता रहा। मामला पता लगने पर परिजनों ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टा के जरिए की किशोरी से दोस्ती फिर करता रहा दुष्कर्म
कोतवाली अंतर्गत नवाबगढ़ पंचायत के डाक्टरगंज निवासी मुकर्रम ने एक साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग किशोरी से दोस्ती की। उसके बाद उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ करीब एक साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। किशोरी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने हिम्मत करके इस बारे में स्वजन को बताया। जिस पर स्वजन ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी।
परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल ने मामले की जांच दारोगा नीमा रावत को सौंपी। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाल संजय कुमार ने महिला दारोगा रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजी।
रिक्शा चालक है आरोपी
शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी मुकर्रम निवासी डाक्टरगंज नवाबगढ़ विकासनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उधर, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि किशोरी मूल रूप से पौड़ी जनपद की रहने वाली है। रिक्शा चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें