अपराध व अपराधियों के विरूद्व चल रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी मवाना जनपद मेरठ के नेतृत्व में दिनांक 23.06.2023 को द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सठला मे मोहम्मद नाजिम पुत्र मकसूद अहमद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ के घर मे पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया है,
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उपनिरीक्षक श्री अतुल कुमार मय पुलिस फोर्स के ग्राम सठला स्थित नाजिम उपरोक्त के मकान पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि नाजिम उपरोक्त का विस्फोट के कारण मकान की लेन्टर/छत, दीवारे आदि क्षतिग्रस्त हो गयी हैं मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है ।
क्षतिग्रस्त नाजिम के मकान की तलाशी ली गयी तो करीब दो पैकेट पटाखे बम तथा करीब 500 ग्राम फुलझडी पटाखा बनाने वाला सफेद चमकीला पदार्थ बरामद हुआ तथा अभियुक्त नाजिम उपरोक्त मौके से फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 268/2023 धारा 286/336 भादवि व 5/9ख (1) विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मौहम्मद नाजिम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ पंजीकृत कराया गया । अभियुक्त मौहम्मद नाजिम उपरोक्त को चैकिंग के दौरान आज दिनांक 24.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर गंगनहर पुल सठसा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना मवाना पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.मौहम्मद नाजिम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण-
1.दो पैकेट पटाखे बम ।
2.करीब 500 ग्राम फुलझडी पटाखा बनाने वाला सफेद चमकीला पदार्थं।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री तीर्थपाल सिंह थाना मवाना जनपद मेरठ।
2. का0 3246 प्रदीप कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें