सोमवार, 26 जून 2023

Meerut:पीडब्ल्यूडी की महिला सरकारी कर्मचारी गाठ रही रौब नाली और सड़क पर कर रखा है अवैध कब्जा;वार्ड 61 के सभासद के हस्तक्षेप के बाद खुली नाली
मेरठ थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर के एल ब्लॉक मकान नंबर 1733 में रहने वाली महिला जोकि पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी है उसने अपने मकान के बाहर सड़क पर अवैध निर्माण कर सड़क को अवरुद्ध कर रखा है और पड़ोस के मकान की नाली का भी पानी रोक रखा है
जब मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत थाना नौचंदी पुलिस व वार्ड 61 के पार्षद बिल्लू शर्मा से की तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए नाली साफ कराने के लिए कर्मचारियों को भेजा सफाई कर्मचारियों को देखकर वे महिला जो कि पीडब्ल्यूडी में सरकारी कर्मचारी है सफाई कर्मियों से उलझ गई उन्हें नाली साफ करने से रोकने लगी
तभी क्षेत्रीय पार्षद बिल्लू शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाया और कहा कि आप सरकारी काम में बाधा डाल रही हैं क्योंकि आप ही खुद सरकारी कर्मचारी हैं आपको इस तरह का अवैध कब्जा करना शोभा नहीं देता और यह कहते हुए उन्होंने वहां की नाली खुलवाकर मोहल्ले वासियों को हो रहे जलभराव व गंदगी से निजात दिलाई
एक टिप्पणी भेजें