सोमवार, 26 जून 2023

सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल कस्बे में एक धार्मिक स्थल में मरी बकरी दबाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई। सोमवार को धार्मिक स्थल में सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने इसकी सूचना नगर पंचायत चेयरमैन को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल कस्बे में माहौल खराब करने के लिए असामाजिक तत्वों ने मरी बकरी को एक धार्मिक स्थल के अंदर दबा दिया। सोमवार सुबह धार्मिक स्थल की सफाई करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने प्रांगण में मिट्टी उखड़ी देखकर किसी अनहोनी की आशंका पर नगर पंचायत चेयरमैन लोकेंद्र सिंह को जानकारी दी।
चेयरमैन ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जमीन की खुदाई कराई तो वहां पर बकरी दबी मिली। इसके बाद पुलिस और कर्मचारियों ने मरी बकरी को बाहर निकाल कर दूसरे स्थान पर दबा दिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धार्मिक स्थल पर जाने वाले रास्ते पर लगे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर सरूरपुर अरूण कुमार मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने धार्मिक स्थल के अन्दर बकरी के शव को दबाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर धार्मिक स्थल पर पुलिस तैनात की गई है।
एक टिप्पणी भेजें