उत्तरप्रदेश बड़ौत के सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है.
पुलिस का कहना है कि बदमाश दिल्ली रोड की तरफ से आए थे. घटना को अंजाम देकर वह हापुड़ रोड की तरफ फरार हो गए. एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि हापुड़ रोड की तरफ के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि उनकी पहचान हो जाए.
बड़ौत निवासी सर्राफा व्यापारी राजकुमार वर्मा अपनी भतीजी की शादी के लिए अपने नाती धुव्र वर्मा के साथ शहर सर्राफा बाजार से ज्वैलरी खरीदने सुबह आए थे. जली कोठी चौराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर ढाई लाख रुपये के जेवर व नकदी गायब कर दी थी. पुलिस का कहना है कि दो अलग- अलग बाइकों पर चार लोग सवार थे. एक बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
हादसे में चाची की मौत, भतीजा घायल
हाईवे पर वलीदपुर गांव के सामने देर रात रोडवेज बस के चालक ने बाइक सवार चाची भतीजे को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को जानकारी दी.
खतौली थाना क्षेत्र के भैंसी गांव निवासी 50 वर्षीय राकेश देवी अपने भतीजे विजय के साथ बाइक से मेरठ जा रही थी. हाईवे पर वलीदपुर गांव के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक बस को लेकर भाग निकला.
एक टिप्पणी भेजें