रोहटा। थाना क्षेत्र के गांव पूठखास में ससुरालवालों ने महिला को मारपीट कर फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं और हालत नाजुक बनी हुई है पर अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने थाने पर हंगामा कर दिया।
परतापुर थाना क्षेत्र के इकला गांव निवासी अंजुल की शादी 2021 में पूठखास निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालवाले तभी से घर से पैसे लाने की बात कर रहे हैं। आरोप है कि मंगलवार को ससुरालवालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। उसे मरा समझकर ससुरालवाले घर से फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने थाने में हंगामा करते हुए ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की। अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने थाने में फिर हंगामा किया और रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें