दोघट। मिलाना गांव में पुलिस ने छापामारी कर कबूतरों पर सट्टा लगाने के खेल का खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर 11 हजार रुपये की नकदी बरामद की। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने मिलाना गांव में रहने वाले ओसामा के घर पर छापामारी की। जहां मेरठ, मुजफ्फरनगर जनपद से आए युवक कबूतरों पर सट्टा लगाते हुए मिले। थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि छापामारी होते ही सट्टेबाजी करने वाले भागने लगे। जहां घेराबंदी कर आमिल, ओसामा, गुलफाम निवासी मिलाना, मीर हसन निवासी फौलादनगर, साउद निवासी बोपुरा, तनसीर, नफीस निवासी मुजफ्फरनगर, जाकिर निवासी गढ़ी दुर्गनपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सचिन निवासी मेरठ, मोनिस, मनव्वर निवासी कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें