मेरठ। बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसटीएफ से साइबर एक्सपर्ट विकास सिरोही ने साइबर क्राइम से बचाव को टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं।
नकली प्रोफाइल बनाकर अपराध किया जा रहा है। इसमें व्हाट्सअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉल करकै बाद में ब्लैमेलिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ ई-मेल स्पूफिंग की जा रही है। यानी धोखेबाज ऐसे मेसेज लोगों को भेजते हैं, जो बिलकुल बैंक के प्रतीत होते हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। बच्चों को वह स्मार्टफोन न दें, जो बैंक से जुड़ा हो। बच्चों को एटीएम कार्ड की जानकारी भी न दें। हमेशा ध्यान रखें और चेक करते रहे कि बच्चे कौन से खेल खेलते हैं। बैंक खाते से जुड़ा फोन देने की मजबूरी हो तो बैंक लिंक को लॉगआउट कर दें। कार्यशाला में आईएमए अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. आलोक अग्रवाल, डॉ. अनुपम सिरोही, डॉ. तनुराज सिरोही, डॉ.मनीषा त्यागी, डॉ. पीके बंसल आदि मौजूद रहे।
फंस गए तो हेल्पलाइन 1930 पर डायल करें
एक्सपर्ट विकास सिरोही ने बताया कि अगर आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो हेल्पलाइन 1930 डायल करने से पहले जानकारी तैयार रखें। फोनपे, पेटीएम, गूगल पे या भुगतान का कौन सा तरीका आपने अपनाया था। मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप कॉलिंग नंबर और इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी की जानकारी दें।
एक टिप्पणी भेजें