प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि लो-वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिये, उपभोक्ताओं को तकनीकी उपाय बताये जायें। उपभोक्ता अपने घरों/स्थानों की अर्थिंग ठीक रखें और उसे नियमित चैक करायें तो उन्हें लो-वोल्टेज की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।
इस सम्बन्ध में पारेषण उपकेन्द्रों से परिवर्तक का वोल्टेज रेगुलेशन के माध्यम से एवं वितरण परिवर्तकों की एल0टी0 लाईन की रि-आर्गेनाइजेशन के माध्यम से, वोल्टेज बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पारेषण एवं वितरण उपकेन्द्रों पर स्थापित केपेसिटर बैंक को आवश्यकतानुसार ऑन-ऑफ कराया जा रहा है।
शासन के आदेश के अनुरूप रात्रि में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये तथा अवर अभियन्ता उपकेन्द्र पर पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ उक्त का पालन सुनिश्चित करें।
प्रबन्ध निदेशक ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों तक गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति पहुंचायें, इस सम्बन्ध में किसान भाईयों एवं दस किलोवाट से ऊपर के भार के उपभोक्ताओं से आग्रह है कि जिनके परिसर पर केपेसिटर बैंक स्थापित है, लो-वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिये, केपेसिटर बैंक चालू रखें जिससे लो-वाल्टेज की समस्या से निजात मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें