उत्तरप्रदेश ट्यूशन टीचर की कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी और नहर में समा गई. हादसे में ट्यूशन टीचर की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल परिजनों को सूचित किया.
शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया.
ग्राम झुनझुनी निवासी अजीत (45) पुत्र जबर सिंह होम ट्यूशन देते थे. वह अपनी कार लेकर अकबरपुर सादात गांव आए थे लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटे. परिजनों ने फोन पर संपर्क साधा लेकिन बात नहीं हुई. पूरी रात इंतजार करने के बाद सुबह परिजन थाने आए और गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने तलाश शुरू ही की थी कि दोपहर करीब डेढ़ बजे गंगनहर में कार देखे जाने का शोर मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार के नंबर से पहचान हो गई. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, जिसमें अजीत का शव था. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे, जिसके बाद शव को मोर्चरी भिजवाया गया.
लॉकडाउन में शुरू किया था होम ट्यूशन
अजीत शिक्षक थे और लॉकडाउन से पहले मवाना में अपना कोचिंग सेंटर चलाकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे. लॉकडाउन के चलते कोचिंग सेंटर बंद करना पड़ा. इसके बाद वह बच्चों को घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने लगे. भी वह अकबरपुर सादात गांव होम ट्यूशन देने गए थे.
परिवार में कोहराम अजीत के परिवार में पत्नी नीतू के अलावा 10 वर्ष का बेटा अंश और आठ वर्ष की बेटी अंशी है. एक हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली. पति की मौत से नीतू सदमे में है.
एक टिप्पणी भेजें