अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' में धर्मांतरण और आतंकवाद की ऐसी कहानी दिखाई गई, जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। अप्रैल में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
फिल्म 'द केरल स्टोरी' को अभी तक कोई ओटीटी और टीवी पार्टनर नहीं मिला है। अब इस पर खुद डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने प्रतिक्रिया दी है. सुदीप्तो ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म या टीवी से कोई खास ऑफर नहीं मिला है. निर्देशक ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री मिलकर उन्हें सजा देने की कोशिश कर रही है
द केरल स्टोरी' के मेकर्स ने रखी है मोटी डिमांड
हालांकि, ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 'द केरल स्टोरी' के निर्माताओं ने फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए भारी रकम की मांग की है, जिसके कारण कोई भी फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने फिल्म के ओटीटी राइट्स के लिए 70-100 करोड़ रुपये की मांग की है. उन्होंने कहा, "सुदीप्तो सेन द्वारा दिया गया बयान केवल पीड़ित कार्ड खेलने के लिए है।" 5 मई को रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में केरल में हो रहे सामूहिक धर्मांतरण और आतंकी साजिश को बखूबी दर्शाया गया है। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
एक टिप्पणी भेजें