मीरजापुर,23 जून। ड्रमण्डगंज पुलिस ने शुक्रवार को हनुमना बार्डर पर खनन अधिकारी बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया।
ड्रमण्डगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमना बॉर्डर पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव के नेतृत्व में ड्रमण्डगंज पुलिस टीम ने मौके से अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्तियों सुधांशु रंजन द्विवेदी पुत्र भवानी शंकर द्विवेदी निवासी भाठी व आशीष जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा हनुमना बड़कुड़ा थाना हनुमना जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया। सुधांशु रंजन द्विवेदी के पास से कूटरचित परिचय पत्र जिला खनन अधिकारी, विभाग जिलाधीश कार्यालय खनन, एटा तथा दो आधार कार्ड पता भिन्न-भिन्न अंकित होना पाया गया। साथ ही वसूली की धनराशि 2440 रुपये बरामद हुए।
थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सुधांशु रंजन द्विवेदी जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था, जहां अवैध वसूली करने के कारण सितम्बर-2021 में निलंबित कर दिया गया था। लखनऊ मुख्यालय द्वारा उसे जनपद प्रयागराज के कटरा खनन कार्यालय सम्बद्ध कर दिया गया था। सुधांशु अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ फर्जी खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर वाहनों को रोककर पद का धौंस जमाते हुए चालान करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें