शिकोहाबाद। किशोरी के साथ नजदीकी बढ़ाने और उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शुक्रवार को मैनपुरी चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।
गांव के एक युवक ने गांव की ही किशोरी से पहले नजदीकी बढ़ाई और फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इतना ही नहीं किशोरी को इस बीच गर्भवती भी कर दिया। जब किशोरी ने युवक से शादी की बात की तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी किशोरी के परिजन को हुई तो परिजन किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी थी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और मैनपुरी चौराहे पर खड़े युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम रामशरण उर्फ मंयक बताया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उत्साह वर्धन किया है।
एक टिप्पणी भेजें