राधानगर क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने परिवार के साथ गुजरात के सूरत में शहर में रहती थी। 22 जून को मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर जोनिहां स्थित मैरिज लॉन में आई थी, जहां से रात में अचानक गायब हो गई। दूसरे दिन सुबह लॉन के पीछे खेत में वह बेहोशी की हालत में मिली। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और चेहरे व सिर पर चोट के निशान थे। जांच में रेप की पुष्टि हुई थी। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी ज्वालागंज निवासी सोनू उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पांचवें दिन युवती की कानपुर के अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई थी।
ऐसे फंसाया था जाल में
मोबाइल के कॉल डिटेल से फतेहपुर जिले के ज्वालागंज मोहल्ला निवासी सिकन्दर से इस युवती से बात हुई थी। उसने सोनू बनकर उसे जाल में फंसाया था। शादी समारोह के दौरान सिकंदर उर्फ साहिल ने इसे फोन पर बाहर बुलाया था। रेप के बाद इसके सिर पर चोटें मारी थी। आज उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को घटना के तीसरे दिन यानी रविवार को गिरप्तार कर लिया गया था। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
गुस्साए ग्रामीणों ने काटा हंगामा
कानपुर से सोमवार शाम शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। पुलिस ने दबाव बनाया तो परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। देर रात तक प्रशासन ने उनकी मांग मान ली और मंगलवार सुबह आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के घर बुलडोजर पहुंच गया। भारी पुलिस बल और लोक निर्माण विभाग की मौजूदगी में पल भर में ज्वालागंज स्थित मकान जमींदोज कर दिया गया। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी का मकान ढहा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें