रविवार, 25 जून 2023

जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में सड़क हादसे में जिला बुलंदशहर के तीन युवकों की मौत से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, क्षेत्र में शोक व्याप्त है। पीड़ित परिजन हादसे की जानकारी मिलने के बाद गौतमबुद्धनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 25 जून की तड़के गौतमबुद्धनगर जिले की थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरिफेरल डासना की ओर से आ रही क्रेटा गाड़ी ईस्टर्न पेरीफेरल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार संजीव (25 वर्ष), प्रखर (25 वर्ष) एवं हनी (22 वर्ष) घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से दादरी के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां से तीनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान तीनों घायलों संजीव निवासी शाहपनी थाना सिकंदराबाद (बुलंदशहर), हनी निवासी बिजलीपुर खेरा सान्दा फरीदपुर (थाना खुर्जा) और प्रखर निवासी शीतल गंज (बुलंदशहर) की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिजनों को सूचना दी, जिस पर वह लोग भी मौके पर पहुंच गए।
गाड़ी में तीन लाख रुपये रखे थे, जो पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिये गए। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। बुलंदशहर के मोहल्ला शीतल गंज निवासी प्रखर पंडित बॉडी बिल्डिंग करता था, जिसने स्टेट और नेशनल लेवल पर कई पुरस्कार भी हासिल किए थे।
एक टिप्पणी भेजें