हजीरा इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता के नहाते समय फोटो उसकी बुआ ने ही खींच लिए। इसके बाद इन फोटो को इंटरनेट मीडिया पर डालकर बहु प्रसारित कर दिया।इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने फोटो अपलोड करने वाली महिला पर एफ आई आर दर्ज की है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने नईदुनिया को बताया कि हजीरा इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी इसी साल फरवरी माह में हुई है। कुछ दिन पहले वह अपने घर पर आई थी इसी दौरान उसकी बुआ ने नहाते समय उसके फोटो खींच लिए, वीडियो भी बना ली। यह फोटो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाल कर उसे बदनाम कर दिया। इस मामले में हजीरा थाने में रविवार रात 10 बजे एफ आई आर दर्ज की गई है।
लाखों की चोरी, रिपोर्ट में संदेही का नाम बताया, कार्रवाई नहीं की
गोला का मंदिर क्षेत्र में सैनिक कालोनी पिंटो पार्क निवासी महिला के घर हुई लाखों की चोरी की वारदात में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। संदेही का नाम भी बता दिया और सब साफ है। इसके बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह आरोप फरियादी महिला ने गोला का मंदिर थाना पुलिस पर लगाया है। फरियादी चीकू पत्नी स्व़ नरेंद्र थापक ने बताया पांच जून को बेडरूम लाक कर चाबी ड्राअर में रखी थी। 11 जून को घर पर दूर के रिश्ते की मौसी जानवी उर्फ मुन्नो निवासी रघुनाथजी जग्गा बड़ा बाजार में बड़ी बहन ममता के साथ आई थीं। ममता को इंदौर जाना था तो जानवी खरीदारी कर वापस गोहद जाने के लिए कह रही थी। 16 जून को जानवी फिर आई और 18 जून को वापस चली गई। इस दौरान पता चला बेड में रखे आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। कोई ताला भी नहीं टूटा था। चोरी की बात 20 जून को पता चली। शंका है जानवी ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस को पूरी जानकारी दी गई और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित से कोई पूछताछ नहीं की।
एक टिप्पणी भेजें