पटनाः बिहार में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र से रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक द्वारा अपनी ही चचेरी बहन का चार सालों तक यौन शोषण किया गया। वहीं, रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना के बाद पीडिता चचेरी बहन अपने ही चचेरे भाई के एक बच्चे की मां बन गई।
वहीं, भाई से धोखा खाने के बाद पीड़िता ने अपने चचेरे भाई के विरुद्ध नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी कराई है। पीड़िता ने चचेरे भाई पर यौन शौषण करने और शराब पीकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित ध्रुर्व शर्मा उर्फ दीपू शर्मा चरपोखरी स्थित एक गांव का निवासी है।
आरोपित भाई नवादा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में ही किराए पर रहता था। पुलिस के अनुसार पीड़िता की पूर्व में शादी हुई थी। इसके बाद एक बच्चा भी हुआ। बाद में वह पति से अलग हो गई थी। महिला कोर्ट के माध्यम से भरण-पोषण का खर्चा पति से ले रही थी। इसी दौरान वह अपने चचेरे भाई के संपर्क में आ गई।
इसके बाद वह उसके साथ किराए के मकान में रहने लगी। इस दौरान चचेरे भाई ने कई बार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मशार किया। आरोपित चचेरी बहन को पत्नी के रूप में रखता था। पड़ोसियों तक को अपने रिश्ते की भनक नहीं लगने दी। पीड़िता का आरोप है कि यौन शोषण के दौरान उसका एक बच्चा भी हुआ है।
नवादा के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले पुलिस ने यौन शोषण और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता को बहला-फुसलाकर और झांसे में लेकर यौन शोषण किया गया है। शिकायत के बाद तत्काल प्राथमिकी करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें