- शादी करने के लिए आठवीं फेल बन गया नकली पुलिसकर्मी, पोल खुलने पर पत्नी ने पहुंचाया जेल | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

शादी करने के लिए आठवीं फेल बन गया नकली पुलिसकर्मी, पोल खुलने पर पत्नी ने पहुंचाया जेल

 Vidisha Crime News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आठवीं फेल युवक की बड़ी करतूत सामने आई है। दरअसल आरोपी युवक ने शादी नहीं होने से परेशान होकर जालसाजी का रास्ता अपना लिया। युवक ने फिल्मों से आईडिया लिया और नकली RPF का जवान बनकर शादी कर ली।

जब यह बात पत्नी को पता चली तो उसने थाने में मामला दर्ज कराया है।

टेलर से सिलवाई पुलिस की वर्दी

पुलिस ने बताया कि विदिशा के मंडीबामोरा में युवक ने टेलर से पुलिस की वर्दी सिलवाई और कैप, बेल्ट ऑनलाइन बुलवाएं। इसके बाद आरोपी भोपाल में लड़की के घरवालों के पास पुलिस की आईडी और पे स्लिप की फोटोकॉपी साथ लेकर पहुंचा। यह सब देख लड़की वालों ने रिश्ता पक्का कर दिया।

रिश्तेदारों ने खोल दी पोल

पुलिस ने बताया कि 6 मई को आरोपी युवक की शादी हो गई थी। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही आरोपी के रिश्तेदारों ने दुल्हन के सामने उसकी पोल खोल दी। दुल्हन को जब हकीकत पता चली तो वह हैरान परेशान हो गई। करीब 2 महीने तक वह असमंजस में रही। इसके बाद उसने 2 जुलाई को पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया है।

विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र का मामला

यह मामला विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। नवविवाहिता भोपाल की रहने वाली है। उसका पति रूप सिंह विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का रहने वाला है। रूपसिंह ने शादी से पहले ना केवल आरपीएफ पुलिसकर्मी होने का झूठ बोला, बल्कि वर्दी पहन कर भोपाल में लड़की को देखने के लिए उसके घर गया था।

पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किए नकली वर्दी और झूठे दस्तावेज

एसडीओपी ललित कुमार डांगुर ने बताया कि नवविवाहिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक ने उससे झूठ बोलकर और नकली दस्तावेज दिखाकर शादी कर ली। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी युवक के घर से 1 जोड़ी पुलिस की वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य फर्जी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी बरामद कर ली है। पुलिस संदेह के आधार पर आरोपी रूप सिंह से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

 आरोपी  ने फिल्मों से लिया यह आईडिया

विदिशा पुलिस ने बताया कि आरोपी का कहना है कि उसकी शादी नहीं हो रही थी इसलिए उसने परेशान होकर फिल्मों से नकली पुलिसकर्मी बनने का आईडिया लिया। इसके बाद उसने झूठ बोलकर शादी रचाई। आरोपी युवक द्वारा इस नकली वर्दी का अन्य जगह पर भी गलत उपयोग किए जाने की आशंका पुलिस द्वारा जताई जा रही है।

पुलिस ने मामले में दिखाई तत्परता

एसडीओपी डांगुर ने बताया कि आठवीं फेल युवक बेरोजगार है, जबकि उसकी नवविवाहित पत्नी ग्रेजुएशन कर रही है। जब पुलिस को पीड़ित युवती ने पूरी घटना बताई तो पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर दिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...