दहेज में सात सीटर गाड़ी और 10 लाख की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता फरहीन ने इंदिरानगर थाने में पति फैसल हसन, सास अख्तरी बेगम, देवर अदीब हुसैन, अराफात और ननद कायनात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
आजमगढ़ के सिरसाल निवासी फरहीन मौजूदा समय में इंदिरानगर के अबरारनगर में रहती हैं। उनका निकाह वर्ष 2019 में आजमगढ़ रामनगर कॉलोनी निवासी फैसल हसन से हुआ था। फरहीन के अनुसार, मायके वालों ने चार पहिया गाड़ी दहेज में दी थी और 25 लाख रुपये खर्च किए थे।
ससुराल पहुंचते ही सास ने उसके सारे जेवरात अपने पास रख लिए। कुछ दिनों के बाद सात सीटर गाड़ी और 10 लाख नकद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते थे। 13 जुलाई 2022 को पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
फरहीन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मिडिएशन की कार्रवाई शुरु की। आरोप है कि 18 जून को मिडिएशन सेंटर से बाहर निकलते ही फैसल ने तीन तलाक दे दिया। फरहीन ने रविवार को केस दर्ज कराया।
एक टिप्पणी भेजें