बहराइच में दहेज लोभी युवक ने दो लाख की मांग पूरी न होने पर को मारपीट कर तीन तलाक दे घर से निकाल दिया । युवक व उसके परिजनों की पिटाई व पति के तीन तलाक से पीड़िता ने अपने मायके में पनाह ली।
कोतवाली में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम महिला का विवाह मे सुरक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पति सहित तीन को नामजद किया गया है।
नानपारा कोतवाली के कसाई टोला निवासी अब्दुल हमीद उर्फ टेढ़े ने अपनी बेटी 25 वर्षीय सफीकुननिशां की शादी छह वर्ष पूर्व इसी कोतवाली के सिद्दीक मढ़ैया निवासी कमरुद्दीन पुत्र अय्यूब के साथ की थी। शादी के बाद शफीकुन निशां के पांच वर्षीय बेटी रोशनी, तीन वर्षीय आसिफा, डेढ़ वर्षीय गुलफिशां है। लगभग डेढ वर्ष पूर्व अब्दुल हमीद उर्फ टेढ़े की मौत हो गई। पीड़िता शफीकुन निशां के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे पति व ससुरालवालों की ओर से दो लाख नकदी दहेज मे मांग को लेकर आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पिता की मौत के बाद से यह सिलसिला और बढ़ गया।
26 जून को पति व ससुराल वालों ने दहेज में रकम न मिलने पर मारपीट की। पति ने उसे तीन तलाक देकर तीनों बेटियों के साथ घर से भगा दिया। नतीजतन सफीकुननिशां ने तीनों बेटियों के साथ सबसे छोटे भाई इश्तियाक के यहां शरण ली। इश्तियाक अपनी मां के साथ रहता है। जबकि दो बड़े भाई अलग- अलग रहते है। इश्तियाक मजदूरी कर मां व पनाह लिए बहन भांजियों की आजीविका चला रहा है।
पीड़िता ने कोतवाली में सोमवार को पति सहित तीन के विरुद्ध तहरीर दी।नानपारा कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मारपीट , दहेज उत्पीड़न व तलाक सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें