पाकिस्तान में रह रहे ईसाइयों और उनके चर्च की सुरक्षा खतरे में हैं क्योंकि लाहौर स्थित सुन्नी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) ने प्रतिशोध की भावना से ईसाई लोगों और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला करने की घोषणा की है।
इस घोषणा के सामने आने के बाद पाकिस्ता में ईसाइयों की जान खतरे में है। गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन ने ये हमले की घोषणा इसलिए की है क्योंकि पिछले हफ्ते स्वीडन में कुरान जलाने की घटना सामने आई थी जिसके बाद वह बदला लेने के लिए ऐसा कर रहे हैं
संगठन की ओर से रविवार को घोषणा कर कहा गया कि वह पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सदस्यों को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले भी शुरू करेगा।
इसमें कहा गया है कि वह ईद पर स्वीडन में हुई कुरान घटना का बदला लेने के लिए ईसाई समुदाय पर हमला करने के लिए क्षेत्र में समान विचारधारा वाले आतंकवादी समूहों के साथ काम करेगा। एक बयान में एलईजे के प्रवक्ता नसीर रायसानी ने धमकी दी कि, पाकिस्तान में कोई भी चर्च या ईसाई सुरक्षित नहीं रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें