गुरुवार, 6 जुलाई 2023

मेरठ, 06 जुलाई 2023 प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. द्वारा समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस सम्बन्ध में श्री रविन्द्र सिंह ढाका मुख्य अभियन्ता (जानपद) द्वारा बताया गया कि पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत, पविविनिलि को वर्ष 2023-24 में 53360 पौधे लगाने का लक्ष्य, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा निर्धारित किया गया है।
14 जनपदों के अन्तर्गत मेरठ में 5040, बागपत में 4540, गाजियाबाद में 3990, हापुड़ में 3500, गौतमबुद्धनगर में 3500, बुलन्दशहर में 3150, सहारनपुर में 4200, मुजफ्फरनगर में 6160, शामली में 4270, मुरादाबाद में 3400, सम्भल में 3400, रामपुर में 2240, अमरोहा में 1820 एवं बिजनौर में 4060 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिये क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं द्वारा जनपदवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जो लक्ष्य के अनुसार जनपदवार पौधा रोपण सुनिश्चित करायेंगे ।
एक टिप्पणी भेजें