जनपद में वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सरधना पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त 1. बिजेन्द्र पुत्र चेतराम निवासी मौ0 शिव शक्तिनगर (आदर्शनगर) कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ सम्बन्धित अभियोग संख्या 615/16 धारा 136/137 E Act थाना सरधना मेरठ व 2. संजय पुत्र जगन्नाथ निवासी मौ0 बूढा बाबू कस्बा व थाना सरधना मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 363/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरधना मेरठ को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टियों का नाम पताः-
1. बिजेन्द्र पुत्र चेतराम निवासी मौ0 शिव शक्ति नगर आदर्शनगर कस्बा व थाना सरधना मेरठ ।
2. संजय पुत्र जगन्नाथ निवासी मौ0 बूढ़ाबाबू कस्बा व थाना सरधना मेरठ ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
अभियुक्त बिजेन्द्र उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 238/2016 धारा 136/137 विद्युत अधिनियम थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 267/16 धारा 380/411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
अभियुक्त संजय उपरोक्तः-
अभियोग संख्या 363/12 धारा 392/411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना मेरठ ।
2. हे0का0 अरुण तरार थाना सरधना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें