- Meerut:थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 13 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 52 पत्ते ताश व 73,330 रूपये नगद बरामद | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 3 जुलाई 2023

Meerut:थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 13 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 52 पत्ते ताश व 73,330 रूपये नगद बरामद

जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्रीन विलेज सुपरटेक F 408 थाना ब्रहमपुरी मेरठ के बन्द FLATE थाना ब्रहमपुरी मेरठ से 13 शातिर अपराधी घर मे जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से 52 पत्ते ताश व 73330 रूपये नगद बरामद हुए है । जिसके सम्बन्ध में थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0स0 225/2023 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभि0गणो को समय से मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः- 

1. इरफान पुत्र गबरू निवासी तारापुरी आरा मशीन वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

2. फरमान पुत्र अखलाक निवासी तारापुरी आरा मशीन वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

3. नसीर पुत्र अखलाक निवासी तारापुरी आरा मशीन वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

4. आजाद पुत्र शकील निवासी तारापुरी आरा मशीन वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

5. नसीम पुत्र शमशुद्दीन निवासी गली न0 35 न्यू इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

6. अंग्रेजुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी गली न0 35 न्यू इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

7. औसाफ पुत्र अफसर निवासी गली न0 35 न्यू इस्लाम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

8. सलीम पुत्र हाजी रशीद निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन आयशा मस्जिद के पास थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

9. अमजद पुत्र मौ0 हनीफ निवासी बडी मस्जिद के पास ग्राम लिसाडी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

10. साजिद पुत्र अलाउद्दीन निवासी गली न0 7 जाकिर कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

11. इसरार पुत्र अब्दिल हकीम निवासी गली न0 3 जाकिर कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

12. समीर पुत्र इलियास निवासी 60 फुटा रोड समर गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

13. साकिर पुत्र हैदर अली निवासी 18/1 लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट मेरठ ।

बरामदगी का विवरणः-

1. 73300 रूपये नगद । 

2. 52 पत्ते ताश ।

आपराधिक इतिहास

1 .मु0अ0स0 225/23 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना ब्रहमपुरी मेरठ । 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...