आज दिनांक 06.07.2023 को थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नौशाद पुत्र मौहम्मद जहीर निवासी 227 इमलियान हापुड रोड थाना कोतवाली मेरठ उम्र करीब 54 वर्ष को एम0जावेद स्कूल के पास से एक कट्टी प्लास्टिक नीला रंग जिसमें 12 लीटर अवैध मिलावटी शराब व एक यूरिया का डिब्बा सफेद रंग सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मु0अ0सं0 418/2023 धारा 60 EX ACT व 272/273 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
नौशाद पुत्र मौहम्मद जहीर निवासी 227 इमलियान हापुड रोड थाना कोतवाली मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक कट्टी प्लास्टिक नीला रंग जिसमें 12 लीटर अवैध मिलावटी शराब
2. एक यूरिया का डिब्बा रंग सफेद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार
2. है0का0 1740 नीरज कुमार
एक टिप्पणी भेजें