उत्तरप्रदेश-दिल्ली रोड, सोतीगंज व बेगमपुल पर मीट की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. पुलिस ने इन दुकानों को नोटिस दे दिया है. पुलिस का कहना है कांवड़ यात्रा को लेकर यह कदम उठाया गया है.
कावंड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. दिल्ली रोड बेगमपुल से सोतीगंज तक खुली 18 मांस की दुकानों को सदर पुलिस ने चिह्नित किया है.
दुकानें बंद करने का अल्टीमेटम दिया पुलिस का कहना है मीट के दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है. अपनी दुकानें बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है. कांवड़ मार्ग पर शराब की दुकानों को बंद कराया जाएगा. सदर थाने के एसओ सदर शंशाक द्विवेदी का कहना है कि उनके थाना क्षेत्र सोतीगंज व बेगमपुल में 18 मीट की दुकानें हैं. सभी मांस की दुकानों को बंद करा दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे.
कांवड़ यात्रा में रहेंगी ये व्यवस्थाएं
● महिला कांवड़ियों के लिए शौचालय, स्नान की अलग सुविधा दी जाएगी.
● कांवड़ मार्ग पर शराब, मांस की दुकानों को बंद किया जाएगा.
● कांवड मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
● कांवड़ शिविर बाई और सड़क से 20 फीट अंदर लगाए जाएं.
● कांवड़ रूट के सभी बिजली पोल पालिथीन से और ट्रांसफार्मर को जाली से कवर किया जा रहा है.
प्लास्टिक फ्री होगी यात्रा
एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है इस बार प्लास्टिक फ्री इंडिया की तरह यात्रा को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा. सिंगल यूज प्लास्टिक, थर्माकोल पूरी तरह बैन रहेगा. मिट्टी, लकड़ी, पत्ते के बर्तनों को शिविरों में यूज किया जाएगा. कैंप में हाइजीन और फूड क्वालिटी को भी मेंटेन रखा जाएगा.
कांवड़ रूट पर रहेंगी एम्बुलेंस
कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है. सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई हो रही है. कांवड़ मार्ग पर मेडिकल और एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी.
एक टिप्पणी भेजें