- Meerut:सीसीएसयू में तालाबंदी,आठ घंटे तक हंगामा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Meerut:सीसीएसयू में तालाबंदी,आठ घंटे तक हंगामा

 मेरठ। छात्रों द्वारा सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश (एआर) से अभद्रता करने व धमकाने के विरोध में बुधवार को चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के कर्मचारी तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। सुबह दस बजे से छह बजे तक कर्मचारियों ने हंगामा किया।

वे आरोपी छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। शाम को सीओ सिविल लाइन के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया। प्रदर्शन में डिप्टी रजिस्टार विकास कुमार, सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश भी शामिल हुए। आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को हर्ष ढाका, प्रशांत चौधरी, गौरव शर्मा समेत 20-25 अज्ञात लोगों ने सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश के ऑफिस में अभद्रता की। बीपीएड की परीक्षा को स्थगित कराने पर कहासुनी हुई थी। इसके विरोध में बुधवार सुबह विवि के कर्मचारी संगठन व शिक्षक संगठन कामकाज बंद करके कुलसचिव कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। इसकी सूचना मिलने पर कर्मचारी अपने-अपने पटल बंद करके पहुंच गए। एकजुट कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया विवि में अराजकतत्वों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इससे कामकाज करने में दिक्कत हो रही है। जब जिम्मेदार अफसर से शिकायत करते हैं तो कार्रवाई नहीं होती। इससे अराजकतत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने कैंपस में इनके प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि छात्र हर्ष ढाका, प्रशांत चौधरी, गौरव शर्मा समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एआर ने कुलपति से कहा- विवि सुरक्षित नहीं

सहायक कुलसचिव (एआर) सत्यप्रकाश ने कुलपति को शिकायती पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्यालय में घुसकर धमकाने व अभद्रता की पहली घटना नहीं है। विवि के परीक्षा और गोपनीय विभाग में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। कई बार मौखिक एवं लिखित रूप में अवगत कराया गया है, लेकिन विवि प्रशासन मुझे एवं अधीन विभागों में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने में असफल है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे हर्ष ढाका, प्रशांत चौधरी एवं गौरव शर्मा नाम के व्यक्ति करीब 20-25 अन्य अराजक तत्वों के साथ परीक्षा विभाग स्थित मेरे कार्यालय में जबरन घुस आए और नियम विरुद्ध कार्य (बीपीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा तिथि बढ़ाने) करने का दबाव बनाने लगे। जब असमर्थता जताई तो तीनों ने धमकी देते हुए गालियां दीं। इस दौरान यदि कर्मी नहीं आते तो मुझ पर तीनों ने जानलेवा हमला कर दिया होता। उन्होंने तीनों छात्रों को निष्कासित करने और विवि में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। वहीं सीसीएसयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीरपाल सिंह का कहना है कि विवि परिसर में अराजकता और असुरक्षित वातावरण जैसी कोई बात नहीं है। जिन तीन छात्रों पर आरोप लगाए हैं, उनमें से दो विवि के छात्र हैं। रही बात सुरक्षा की तो हर अधिकारी को पता है कि वह जिस स्थान तक लोगों के प्रवेश नियत करते हैं, उससे आगे सुरक्षाकर्मी किसी को नहीं जाने देते हैं।

विवि कर्मी शिव कुमार को धमकी देने का मामला भी उठा

विवि के विकास विभाग कर्मी एवं सीसीएसयू कर्मचारी कल्याण परिषद के महामंत्री शिव कुमार को गोली मारने का मामला भी उठाया गया। कुलसचिव ने पुलिस को पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा है। शिव कुमार ने 29 मई और एक जून को कुलसचिव से शिकायत करते हुए कहा था कि वर्दी सप्लायर के गुंडों ने जान से मारने की धमकी दी है। उसने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वर्दी सप्लायर जैन और धमकी देने वाले तीन अन्य के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

छात्र बोले- कर्मचारी ने की अभद्रता

छात्र हर्ष ढाका, प्रशांत चौधरी ने कुलपति कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि जब वह सहायक कुलसचिव से बात कर रहे थे तो वहां विवि कर्मी सर्वोत्तम शर्मा बैठे थे।उन्होंने अभद्रता करते हुए निष्कासित कराने की धमकी दी। वहीं, सर्वोत्तम शर्मा का कहना है कि जब हम एआर के कमरे में पहुंचे तो आरोपी धमका रहे थे। जब रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमसे भी अभद्रता की।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...