मेरठ। एशिया की प्रमुख मेरठ सर्राफा मंडी के व्यापारियों ने मेरठ को स्वर्णनगरी के रूप में नई पहचान देने की कवायद शुरू कर दी। इसके लिए मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से शहर में स्वर्णनगरी मेरठ के होर्डिंग्स-बोर्ड लगवाने शुरू कर दिए हैं।
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वह मेरठ को स्वर्णनगरी का दर्जा दिलाकर रहेंगे।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल तथा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मेरठ को स्वर्ण नगरी बनाने की मुहिम शुरू की है। मेरठ को गोल्ड सिटी का दर्जा दिलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर मांग की जा रही है। अब मुहिम के तहत शहर में स्वर्ण नगरी मेरठ के होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू करा दिया। इसे तेज करते हुए शहरभर में विभिन्न मार्गों पर अगले माह तक मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से होर्डिंग्स लगवा दिए जाएंगे।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि एशिया की मेरठ की सर्राफा मंडी टॉप फाइव सर्राफा मंडियों में शुमार होती है। एसोसिशन की ओर से मेरठ में ज्वैलरी पार्क एवं ज्वैलरी कलस्टर स्थापना की भी मांग की जा रही है। अब सर्राफा व्यापारियों की ओर से अन्य मांगों को भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें