सरूरपुर। अब सरूरपुर क्षेत्र में भी हिंडन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे जहां से फसलें पानी में पूरी तरह से डूब गई हैं। वहीं, लगातार बढ़ रहे जलस्तर से आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नगर पंचायत प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके चलते हर्रा चेयरमैन कुंवर मोहम्मद अली, अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जहां पानी के जंगल में लगातार बढ़ने पर मेढ़ लगवाई। वहीं, लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण पानी गोशाला में घुस गया जिसे लेकर नगर पंचायत ने वहां से गोवंश को कस्बा हर्रा में एक निजी डेरी में शिफ्ट कराया है। हिंडन नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण किसानों के खेतों में कहीं-कहीं तो कई फिट तक पानी खड़ा हो गया है। यहीं नहीं अब पानी ने जंगल से कस्बे की ओर रुख कर लिया है। यदि नदी का जलस्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खेतों में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण किसानों की खड़ी ज्वार, धान व ईंख आदि की फसल पानी भरने के कारण बर्बाद हो गई है। हिंदन नदी के बढ़ते पानी के प्रकोप को लेकर फिलहाल कई गांवों के जंगलों में बाढ़ का खतरा बन हो गया है।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें