उत्तरप्रदेश-सैदनगली निवासी युवक की मझोला क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में उसके चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया है. चाचा ने मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि युवक का प्रेमप्रसंग उसकी मौसेरी बहन से हो गया था.
इस बात से उसकी मौसी और मामा दुश्मनी मानते थे. चाचा का
आरोप है कि साजिश के तहत मामा ने फोन करके युवक को लोदीपुर जवाहरनगर बुलाया. चाचा ने तहरीर में दावा किया कि उसके भतीजे ने मोबाइल पर कॉल करके बताया कि मामा ने बुझे अपने घर में बंद कर लिया है कह रहे हैं कि घर वालों को बुला बात करनी है. चाचा के अनुसार उसके पास कोई साधन नहीं था इसलिए वह तत्काल लोदीपुर नहीं पहुंच पाया. आरोप लगाया कि इधर युवक के दोनों मामा और मौसेरे भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट बयां कर रही बर्बरता की कहानी
हत्याकांड के शिकार युवक का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम हाउस के सूत्रों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के अनेक निशान मिले हैं. उसके दोनों पैर ट्रेन से कटकर शरीर से अलग हो गए थे. अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हुई है.
चाचा की तहरीर के आधार पर युवक के दो मामा और एक मौसेरे भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. थाने पर पहुंच कर हत्या की बात कबूल करने वाले राजमिस्त्रत्त्ी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
-अर्पित कपूर, सीओ सिविल लाइंस
एक टिप्पणी भेजें