प्रयागराज। एसटीएफ ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। पकड़े गए गांजा की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट को गांजा तस्करी के इनपुट मिल रहे थे।
एसटीएफ उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के साथ टीम ने पीछा कर बांदा के बबेरू में डीसीएम रोकी तो उसमें एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। मौके से तस्कर यशपाल सिंह निवासी नगला ताशी कंकर खेड़ा मेरठ और बिल्लू उर्फ बीर सिंह निवासी काशी सेदपुर भोजपुर गाजियाबाद को पकड़ा गया है। तस्करों ने एसटीएफ को बताया कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था जिसे उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जाना था। डीसीएम में नीचे गांजा छिपाने के बाद ऊपर कबाड़ भर दिया गया था। मामले में एसटीएफ को बांदा, गाजियाबाद और मेरठ, हरियाणा के कई आरोपितों की तलाश है।
एक टिप्पणी भेजें