डांग जिला कलेक्टर श्री एम.आई.पटेल और जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम डामोर, महिला एवं बाल अधिकारी श्री आर.ए चौधरी और जिला दहेज निषेध अधिकारी श्री आर.एन गामीत, संरक्षण अधिकारी, डांग जिला वाधी के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' दिवस के उपलक्ष्य में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वघई तालुका पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बलवंतभाई देशमुख ने देश का भविष्य लड़कियों को पौष्टिक आहार देने और उन्हें सुशिक्षित बनाने की समझाइश दी। सुबीर तालुका सी.डी.पी.ओ जिज्ञासाबेन चौधरी द्वारा पोषण सुधार पर जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जे.पी डोबरिया ने बच्चों में कुपोषण एवं प्रबंधन पर जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक हितेशभाई प्रजापति ने किशोरियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर बांसरी कला वृंद, दाहोद द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक जन जागरूकता नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों ने वहाली दीकरी योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न संरचनाओं जैसे DHEW, सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 अभयम महिला हेल्पलाइन, पी बी एस सी, महिला विद्याखली केंद्र, नारी अदालत के कर्मचारी उपस्थित थे और IEC सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
एक टिप्पणी भेजें