जिला पुलिस ने मां बेटे की दोहरी हत्या के सनसनीखेज मामले का गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि शादी कराने का झांसा देकर लाखों रुपये लेने व रुपये वापसी से बचने के लिए आरोपितों ने मां बेटे की हत्या कर दी।
पुलिस ने कड़ी मेहनत कर दस दिन में मामले का खुलासा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपित कमलेश यादव अपनी प्रेमिका के साथ जयपुर के एक अस्पताल में वार्ड बाय का काम करता था। पुलिस के अनुसार आरोपित जयपुर की अन्य होटलों में भी लड़किया सप्लाई करने में संलिप्त पाया गया है।
इसी दौरान आरोपित की जान पहचान खण्डेला निवासी मृतक लालचन्द उर्फ लोकेश यादव निवासी हमीरपुरा कला,पुलिस थाना खण्डेला-सीकर के साथ हुई। आरोपित ने अविवाहित मृतक की शादी कराने के लिए पांच लाख रुपये देने की मांग की। मृतक ने अपने जीजा महिपाल से तीन लाख सत्तर हजार रुपये लेकर आरोपित को दे देए। आरोपित कमलेश ने एक परिचित लड़की को लाकर मृतक व उसकी मां को दिखाकर आठ सितम्बर तेईस की शादी तय कर दी। रुपये हड़पने की नीयत से आरोपित कमलेश यादव ने मृतक लोकेश को ठिकाने लगाने के लिए हरियाणा में हत्या के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा के बाद फरार चल रहें अपने दोस्त शार्पशूटर रिंकू उर्फ रिकाश से मिलकर योजना बनाई। योजना के तहत दोनों आरोपितों ने 20 अगस्त को जयपुर से आकर मृतक लोकश को उसके घर के निकट खण्डेला मोड़ बुलाकर उसके साथ घर चले गए। देर रात नींद के दौरान शार्पशूटर रिंकू ने लोकेश के सिर में गोली मार दी। आरोपितों ने कमरे के बाहर सो रही मृतक की मां सजना देवी की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए मां के शव को एक रस्सी से बांध कर खिड़की से लटका दिया। वारदात के बाद दोनो आरोपित मोटरसाईकिल से जयपुर चले गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीछा कर रही पुलिस टीम को आरोपितों के खरखौदा हरियाणा में होने की जानकारी मिली। जानकारी पर 29 अगस्त को रात्रि में पुलिस टीम के दबिश देने पर दोनों आरोपित छत से कूद कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित कमलेश यादव पुत्र श्रवण कुमार निवासी खातोदिया की -सजयाणी तन सिरसली पुलिस थाना कालाडेरा जिला जयपुर ग्रामीण तथा रिंकू उर्फ रिकाश पुत्र जगदीप सिंह जाट निवासी बुटाना पुलिस थाना बरौदा जिला सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें