- शबाना आजमी संग पिता के किसिंग सीन देख शर्म से लाल हुईं ईशा, बोलीं- हम भी चौंक गए थे | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

शबाना आजमी संग पिता के किसिंग सीन देख शर्म से लाल हुईं ईशा, बोलीं- हम भी चौंक गए थे

शबाना आजमी संग पिता के किसिंग सीन देख शर्म से लाल हुईं ईशा, बोलीं- हम भी चौंक गए थे

र्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन ने पूरे देश में हलचल मचा दिया। इस पर कई लोगों ने अलग तरह की बातें कीं। वहीं अब धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी अपने पिता के किसिंग सीन के बारे में अपनी राय रखी है।

ईशा ने कहा कि उन्हें बहुत शर्म महसूस हुई और उनके लिए यह सरप्राइज था क्योंकि उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था।

ईशा ने बातचीत के दौरान कहा, उन्होंने कहा कि यह बहुत प्यारा था और वे दोनों प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। ईशा देओल ने कहा, 'नहीं, इस बारे में हमें कोई खबर नहीं थी। 

यह हमारे लिए सरप्राइज था। और वे बहुत प्यारे थे, और वे दोनों ही प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। 'वहीं हेमा मालिनी ने कहा था, 'क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे, अगर यह अच्छा है, अगर यह फिल्म से जुड़ा है, तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं।'

इससे पहले हेमा मालिनी ने भी फिल्मों में वापसी की इच्छा जताई थी। हेमा मालिनी से सवाल किया गया कि क्या वह धर्मेंद्र की तरह ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करने में 'ओके' होंगी।
 'इंडिया डॉट कॉम' से इस बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने खुलासा किया कि वह ऐसा जरूर करेंगी। अपने अंदाज में हेमा मालिनी को यह कहते हुए सुना गया, 'क्यों नहीं करेंगे, बिल्कुल करेंगे, अगर यह अच्छा है, अगर यह फिल्म से जुड़ा है, तो शायद मैं ऐसा कर सकती हूं।'

तो वहीं, कुछ समय पहले इस लिप लॉक सीन के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी ने कहा था, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इससे इतना हंगामा मच जाएगा।

 जब हम किस करते हैं, तो लोग हंस रहे होते हैं और चियर कर रहे होते हैं। शूटिंग के दौरान यह कभी कोई मुद्दा नहीं था। यह सच है कि मैंने पहले स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है, लेकिन कौन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत आदमी को किस नहीं करना चाहेगा?'

आपको बता दें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस में ने रिलीज के 12 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

वहीं फैंस भी इस फिल्म की जमकर तारीफ करते हैं। फिल्म में शबाना ने रानी की दादी की भूमिका निभाई है जबकि धर्मेंद्र ने रॉकी के दादा की भूमिका निभाई है। इसमें धर्मेंद्र और शबाना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search