India Today C Voter Survey 2024 Election: 2024 के महासमर से पहले लोकसभा सीटों का गणित जानने के लिए इंडिया टुडे सी वोटर ने एक ताजा सर्वे किया है. सर्वे की माने तो इसमें बीजेपी की एनडीए गठबंधन को विपक्ष की अलायंस पर बढ़त मिल रही है.
जबकि, विपक्ष की एकजुटता से वोट शेयर के आंकड़ों में केवल दो फीसदी का ही अंतर देखा है. पिछले हफ्ते आए इसके नतीजें में एनडीए को 43 प्रतिशत और इंडिया को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
इंडिया नामकरण से विपक्षी गठबंधन को लाभ?
सर्वे में लोकसभा सीटों के अलावा कई अहम सवालों पर जनता की राय मिली है. उसी में एक सवाल कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ( UPA) का नया नामकरण करने से 2024 में विपक्ष को लाभ मिलेगा? इसके जवाब में सबसे ज्यादा लोगों का मानना है कि इंडिया नाम रखने से मतदाताओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. जबकि 30 फीसदी लोगों ने इसके विपरीत अपना जवाब दिया. 18 फीसदी लोगों ने कहा कि नामकरण करने से कोई फायदा नहीं होना है. इससे न वोटर प्रभावित होंगे और न ही इस नाम का प्रभाव पड़ेगा.
विपक्ष का PM फेस कौन?
इंडिया टुडे का मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया था. 2024 लोकसभा चुनाव में 26 विपक्षी दलों के नेतृत्व करने वाले के नाम को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंडिया अलायंस के नेतृत्व के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया. सर्वे में वायनाड सांसद राहुल गांधी को पीएम चेहरे के रूप में 24 फीसदी वोट मिलें. जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. दोनों मुख्यमंत्री को लोगों ने समान 15 प्रतिशत वोट दिए है.
लोकसभा चुनाव 2024 में किसको कितनी सीटें?
सर्वे में लोगों से पुछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हो तो किसको कितना सीटें मिलेगी? इस सवाल पर लोगों ने बीजेपी की एनडीए अलायंस को 306 सीटें मिलने का अनुमान लगाया. जबकि विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 193 सीटें और अन्य को 44 सीटों पर जीत मिलने की बात कही. सर्वे में बीजेपी को 287 और कांग्रेस को 74 सीटें मिली है.
India Today C Voter Survey 2024 Election: 2024 के महासमर से पहले लोकसभा सीटों का गणित जानने के लिए इंडिया टुडे सी वोटर ने एक ताजा सर्वे किया है. सर्वे की माने तो इसमें बीजेपी की एनडीए गठबंधन को विपक्ष की अलायंस पर बढ़त मिल रही है.
इंडिया नामकरण से विपक्षी गठबंधन को लाभ?
सर्वे में लोकसभा सीटों के अलावा कई अहम सवालों पर जनता की राय मिली है. उसी में एक सवाल कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ( UPA) का नया नामकरण करने से 2024 में विपक्ष को लाभ मिलेगा? इसके जवाब में सबसे ज्यादा लोगों का मानना है कि इंडिया नाम रखने से मतदाताओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. जबकि 30 फीसदी लोगों ने इसके विपरीत अपना जवाब दिया. 18 फीसदी लोगों ने कहा कि नामकरण करने से कोई फायदा नहीं होना है. इससे न वोटर प्रभावित होंगे और न ही इस नाम का प्रभाव पड़ेगा.
विपक्ष का PM फेस कौन?
इंडिया टुडे का मूड ऑफ द नेशन सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया था. 2024 लोकसभा चुनाव में 26 विपक्षी दलों के नेतृत्व करने वाले के नाम को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंडिया अलायंस के नेतृत्व के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया. सर्वे में वायनाड सांसद राहुल गांधी को पीएम चेहरे के रूप में 24 फीसदी वोट मिलें. जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. दोनों मुख्यमंत्री को लोगों ने समान 15 प्रतिशत वोट दिए है.
लोकसभा चुनाव 2024 में किसको कितनी सीटें?
सर्वे में लोगों से पुछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हो तो किसको कितना सीटें मिलेगी? इस सवाल पर लोगों ने बीजेपी की एनडीए अलायंस को 306 सीटें मिलने का अनुमान लगाया. जबकि विपक्ष की इंडिया गठबंधन को 193 सीटें और अन्य को 44 सीटों पर जीत मिलने की बात कही. सर्वे में बीजेपी को 287 और कांग्रेस को 74 सीटें मिली है.
एक टिप्पणी भेजें