प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इलाके में रहने वाले लोग त्राहिमाम चिल्लाते हैं। क्योंकि असल में सारी योजनाएं ऑनलाइन होनी हैं लेकिन नेटवर्क नहीं है। इलाके के पढ़े-लिखे बच्चे कहीं ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं लेकिन नेटवर्क नहीं है। और ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है। गरीब लोग मजदूरी करके रिचार्ज करते हैं। लेकिन डेटा बिना इस्तेमाल के ही ख़त्म हो जाता है। क्षेत्र के लोगों ने कई बार व्यक्तिगत तौर पर या फोन पर शिकायत की है। मजबूरी से सभी को अवगत करा दिया गया है।
लेकिन BSNL के मुताबिक संबंधित अधिकारी या कर्मचारी बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। गरीबों के रिचार्ज के पैसे से किसे फायदा? यह एक बड़ा सवाल है। क्योंकि इलाके में नेटवर्क नहीं है। अब किससे शिकायत करें और इसका जवाब कौन देगा क्योंकि जिम्मेदार BSNL कर्मचारी या अधिकारी बार-बार कहने के बावजूद उचित जवाब नहीं दे रहे हैं। अब यह समस्या सिर्फ कलमविहिर भराड़ी गांव के BSNL टावर की है। लेकिन पूरे डांग में ऐसे कई लोग इस समस्या से जूझ रहे होंगे। यह सोचने वाली बात है।
एक टिप्पणी भेजें