सोमवार, 14 अगस्त 2023

हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने की कवायद डाक विभाग ने तेज कर दी है। डाक विभाग की ओर से सस्ती दरों पर बेहतर गुणवत्ता वाला तिरंगा काउंटर पर उपलब्ध कराया गया है, जहां महज 25 रुपये में तिरंगा खरीद कर अपने घर पर फहराया जा सकता है।डाकघर से तिरंगा ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। जो घर पर पहुंच जाएगा।
प्रवर अधीक्षक डाक अनुराग निखारे ने बताया कि भारतीय डाक सस्ती कीमत पर तिरंगा उपलब्ध करा रहा है। आम लोग घर बैठे 25 रुपये में ऑनलाइन अथवा अपनी नजदीकी डाक घर से तिरंगा खरीद सकते हैं। बताया कि तिरंगा घर पहुंचने पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। ऑनलाइन तिरंगा बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से www.epostoffice.gov.in पोर्टल लांच किया गया है।
कैंट डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका का कहना है कि तिरंगा झंडा खरीद पर कोई जीएसटी नहीं है। इसलिए ध्वज का वितरण डाकघर द्वारा बाजार से कम कीमत पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग डाकघर से तिरंगा ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, वे epostoffice पोर्टल होम पेज पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर पर क्लिक करें।
तस्वीर के नीचे फ्लैग खरीदने के लिए इमेज पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीवरी का पता और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। डाक से तिरंगा घर पहुंच जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें