शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
Meerut:-मंदिर के बाद कलक्ट्रेट में ड्रेस कोड लागू, DM का आदेश, जींस-टीशर्ट पहन दफ्तर नहीं आ सकेंगे कर्मचारी
मंदिरों के बाद अब सरकारी कार्यालयों में भी ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। यूपी के मेरठ जनपद में डीएम ने आदेश जारी किया है कि कलक्ट्रेट और तहसील में कोई भी कर्मचारी जींस-टीशर्ट व रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर नहीं आएगा।
डीएम दीपक मीणा ने कलक्ट्रेट, तहसील व अन्य सरकारी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट और रंग बिरंगे कपड़े पहनने पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को जारी निर्देश में कहा गया कि सरकारी कर्मचारी सामान्य ड्रेस पहनकर ही अपने कार्यालय में बैठेंगे।
कलक्ट्रेट परिसर में डीएम बृहस्पतिवार को फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। इसी दौरान कलक्ट्रेट का एक कर्मचारी जींस-टीशर्ट में डीएम के पास पहुंच गया। कर्मचारी का पहनावा देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उसके बाद डीएम ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर सरकारी कार्यालय में जींस-टीशर्ट व रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर नहीं आने को कहा।
शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय में इससे संबंधित आदेश भी पहुंच गया। आदेश में डीएम की तरफ से कहा गया है कि अगर सरकारी कार्यालय में कोई अधिकारी जींस-टीशर्ट पहने पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। शनिवार से सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसको सुनिश्चित कर लें। अधिकारी और कर्मचारी सामान्य ड्रेस (फॉर्मल ड्रेस) में ही कार्यालय में उपस्थित होंगे।
डीएम दीपक मीणा का कहना है कि जींस-टीशर्ट या फिर रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर अधिकारी अपने कार्यालय में आएंगे तो फरियादी या फिर आम जनता पर अधिकारियों का कैसा प्रभाव पड़ेगा। सरकारी विभाग में सभी कर्मचारी सामान्य ड्रेस में आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें