‘राधे श्याम’ में पूजा हेगड़े और ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के साथ प्रभास की जोड़ी बनी थी लेकिन दोनों एक्ट्रेस उनके लिए लकी साबित नहीं हुईं.
‘बाहुबली’ में अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया संग ही प्रभास को पसंद किया गया था.
अब प्रभास को फिल्म ‘सालार’ से उम्मीद है. आइए, ‘सालार’ एक्ट्रेस से मिलवाते हैं…
प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ 28 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म का बजट 400 करोड़ है
और इसके जरिए प्रभास फिर से अपने ब्रैंड को बनाए रखने की कोशिश करेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट खास किरदार में श्रुति हासन नजर आएंगी.
28 जनवरी 1986 को जन्मीं श्रुति हासन का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है. साउथ में रिलीज हुई उनकी फिल्में कलेक्शन के मामले में अच्छी रही हैं
और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया है. ऐसे में माना रहा है कि श्रुति, प्रभास का लकी चार्म साबित हो सकती हैं.
37 साल की श्रुति, कमल हासन और सारिका ठाकुर की बेटी हैं. श्रुति ने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ‘हे राम’ से की थी.
2008 में इमरान खान के साथ वे फिल्म ‘लक’ में नजर आई थीं. बॉलीवुड में श्रुति की फिल्में इतनी सफल नहीं हो सकीं.
साल 2011 में श्रुति ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म Anaganaga O Dheerudu से तेलुगु में डेब्यू किया. साउथ में श्रुति शुरुआत से ही अच्छा रेस्पॉन्स मिलने लगा था.
धनुष के साथ श्रुति की फिल्म ‘3’ उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.
फिल्म ‘सालार’ में श्रुति ‘आद्या’ के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनका खास किरदार है, जो प्रभास को सपोर्ट करता है. 45 करोड़ नेट वर्थ वाली श्रुति भी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं.
‘राधे श्याम’ में पूजा हेगड़े और ‘साहो’ में श्रद्धा कपूर के साथ प्रभास की जोड़ी बनी थी लेकिन दोनों एक्ट्रेस उनके लिए लकी साबित नहीं हुईं.
‘बाहुबली’ में अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया संग ही प्रभास को पसंद किया गया था.
अब प्रभास को फिल्म ‘सालार’ से उम्मीद है. आइए, ‘सालार’ एक्ट्रेस से मिलवाते हैं…
28 जनवरी 1986 को जन्मीं श्रुति हासन का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है. साउथ में रिलीज हुई उनकी फिल्में कलेक्शन के मामले में अच्छी रही हैं
और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया है. ऐसे में माना रहा है कि श्रुति, प्रभास का लकी चार्म साबित हो सकती हैं.
37 साल की श्रुति, कमल हासन और सारिका ठाकुर की बेटी हैं. श्रुति ने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ‘हे राम’ से की थी.
2008 में इमरान खान के साथ वे फिल्म ‘लक’ में नजर आई थीं. बॉलीवुड में श्रुति की फिल्में इतनी सफल नहीं हो सकीं.
साल 2011 में श्रुति ने सिद्धार्थ के साथ फिल्म Anaganaga O Dheerudu से तेलुगु में डेब्यू किया. साउथ में श्रुति शुरुआत से ही अच्छा रेस्पॉन्स मिलने लगा था.
धनुष के साथ श्रुति की फिल्म ‘3’ उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.
फिल्म ‘सालार’ में श्रुति ‘आद्या’ के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में उनका खास किरदार है, जो प्रभास को सपोर्ट करता है. 45 करोड़ नेट वर्थ वाली श्रुति भी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं.
एक टिप्पणी भेजें