
रविवार, 20 अगस्त 2023


Taarak Mehta की बबीता जी रियल लाइफ में हैं सिंगल! मोहब्बत में खाई चोट तो फिर मुनमुन दत्ता ने दोबारा नहीं किया प्यार?

-
![]() |
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन को उनके इस रिलेशन में फिजिकल और मेंटल हैरास्मेंट झेलना पड़ा था. कथित रूप से उन्हें अब्यूजिव लैंग्वेज का सामना करना पड़ता था.
![]() |
![]() |
![]() |
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे के प्यार में फना थे. ऐसे में दोनों ने शादी का भी प्लान किया था. लेकिन उनका ये रिलेशन ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया.
हालांकि मुनमुन ने इस बारे में कभी मीडिया के सामने आकर इस बारे में बात नहीं की.लेकिन कहा जाने लगा कि अरमान संग उनके इस एक्सपीरियंस ने उनका इतनी बुरी तरह से दिल तोड़ा कि उन्होंने दोबारा प्यार करने की कोशिश नहीं की.
कई सालों बाद अरमान और मुनमुन दोनों इन खबरों को 'फेक' कहते नजर आए थे.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें