- UP:बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे मुस्लिम लड़के, जब भाई सत्यम ने किया विरोध, तो पीट-पीटकर ले ली जान, ग्राम प्रधान मोहम्मद युसूफ पर भी FIR | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

UP:बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे मुस्लिम लड़के, जब भाई सत्यम ने किया विरोध, तो पीट-पीटकर ले ली जान, ग्राम प्रधान मोहम्मद युसूफ पर भी FIR

बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे मुस्लिम लड़के, जब भाई सत्यम ने किया विरोध, तो पीट-पीटकर ले ली जान, ग्राम प्रधान मोहम्मद युसूफ पर भी FIR

खनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की कोरांव तहसील स्थित खीरी गांव में 16 वर्षीय सत्यम शर्मा की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। वह 10वीं कक्षा का छात्र था।

परिजनों के मुताबिक, चचेरी बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उस पर हमला किया गया। हालांकि, पुलिस छेड़छाड़ के दावों को खारिज कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 

DCP संतोष मीना ने कहा कि स्कूल में झगड़े के बाद छात्र पर हमला किया गया, जिससे अंततः उसकी मौत हो गई। ACP राजीव यादव ने भी छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज किया है। गौरतलब है कि परिजनों ने आधिकारिक शिकायत (तहरीर) दर्ज कराई है। ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ सहित चार व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिनकी फिलहाल अधिकारी तलाश कर रहे हैं।

यह घटना 28 अगस्त 2023 को हुई थी। परमानंद इंटर कॉलेज का छात्र सत्यम शर्मा स्कूल की छुट्टी के बाद अपने चचेरे भाई के साथ घर लौट रहा था। कथित तौर पर उनकी बहन के साथ तुर्कपुरवा इलाके में मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने छेड़छाड़ की थी। कथित तौर पर आरोपी व्यक्ति भी उसी स्कूल के छात्र थे। आरोप है कि जब सत्यम ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उसे डंडे से बेरहमी से तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।

 इस पूरे घटनाक्रम के दौरान, उसकी बहन मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सत्यम शर्मा पुरादालु गांव के रहने वाले थे। मृतक की बहन ने बताया कि, 'स्कूल के बाद हम घर जा रहे थे। तुर्कपुरवा मोहल्ले में, हमारे गाँव और हमारे स्कूल के अन्य समुदाय के छात्रों ने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे खींचने का प्रयास किया। जब मैंने आवाज उठाई तो मेरा भाई उनसे भिड़ गया। नतीजतन, उन्होंने उस पर तब तक हमला किया जब तक वह जमीन पर गिर नहीं गया। इसके बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए।'

यह घटना कथित तौर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ के आवास के सामने घटी। उसकी मिन्नतों के बावजूद, उसने सत्यम की बहन को कोई सहायता नहीं दी। बताया जाता है कि छेड़छाड़ मामले में आरोपी लड़के भी उसके घर के पास ही रहते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद यूसुफ पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की सांप्रदायिक प्रकृति को देखते हुए क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने खीरी चौराहे पर 9 घंटे तक जाम लगाया। व्यवस्था बहाल करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

पीड़ित परिवार के अनुसार, सत्यम की बहन को पहले भी स्कूल परिसर में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था, जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रशासन से की थी। वहीं, परमानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक मनोज पांडे ने बताया, ''शिकायत मिलने पर हमने संबंधित युवकों को बुलाया और उनकी काउंसलिंग की। हमने छुट्टियों के दौरान उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन से भी बार-बार अनुरोध किया था।"

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search