- दरियादिल रिजवान का VIDEO हुआ वायरल, नेपाली खिलाड़ियों से कहा- किसी चीज की जरूरत हो... फिर इंग्लिश में पलट दी बात | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 28 अगस्त 2023

दरियादिल रिजवान का VIDEO हुआ वायरल, नेपाली खिलाड़ियों से कहा- किसी चीज की जरूरत हो... फिर इंग्लिश में पलट दी बात

दरियादिल रिजवान का VIDEO हुआ वायरल, नेपाली खिलाड़ियों से कहा- किसी चीज की जरूरत हो... फिर इंग्लिश में पलट दी बात

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त हो रहा है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने नेपाल के खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है.
इस वीडियो में नेपाली युवा खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट ने लिखा है, ‘मुल्तान में मोहम्मद रिजवान के साथ मिलाप करते हुए नेपाल के खिलाड़ी.’

पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद रिजवान नेपाल के क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां बताते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने हंसी मजाक भी किया. उन्होंने कहा, ‘किसी चीज की जरूरत हो तो हम हाजिर हैं.’ इसके बाद उन्होंने इंग्लिश में मस्ती करते हुए कहा, ‘अगर किसी चीज की जरूरत हो तो मुझसे नहीं कहना.’ इसके साथ ही वहां उपस्थित हर कोई हंसने लगता है.

पाकिस्तान बनाम नेपाल हेड टू हेड रिकॉर्ड:

पाकिस्तान और नेपाल की अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत नहीं हुए है. पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास को तो हर कोई अच्छी तरह से जानता है, लेकिन नेपाल के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. नेपाल ने अबतक कुल 57 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें 30 मैचों में सफलता हाथ लगी है, जबकि 25 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

नेपाल की टीम नीदरलैंड्स, यूएई, यूएसए, पीएनजी, ओमान, स्कॉटलैंड, और नामिबिया जैसी टीमों को मात दे चुकी है, लेकिन दुनिया के टॉप टीमों के साथ उसका अबतक सामना नहीं हुआ है. ऐसे में एशिया कप के दौरान ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह बड़ी टीमों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search